भिलाई। 14 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नेशनल हाईवे में डिवाईडर में बने कटिंग को बंद किया जा रहा है। पूर्व में छोटे एवं अवैध कटिंग को बंद किया गया था अब ब्रिज के आगे आगे खुले कटिंग को बंद किया जा रहा है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु लगातार सड़क सुरक्षा के मीटिंग में सड़क की अभीयांत्रिक त्रुटि दूर करने एजेंडा में शामिल कर चर्चा की जा रही हैँ जिसके परिपालन में सुधार कार्य किये जा रहे हैँ साथ ही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय कर सुधार कार्य कराने का कार्य किया जा रहा हैँ।
नेशनल हाईवे 53 के अंतर्गत कुम्हारी से गुरूद्वारा तिराहा में बने डिवाईडर के मध्य कटिंग बनाया गया था और कुछ स्थानो पर अवैध कटिंग भी बन गये थे। जिससे रात्रि के समय अचानक सडक पार करने से सडक दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती थी इस बिन्दु पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पूर्व में हुए सडक सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा की गई थी जिस पर जनहित को देखते हुए इस बंद करने का संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के परिपालन में संबंधित विभाग द्वारा पूर्व में छोटे कटिंग को बंद करने का कार्य किया गया था कल दिनांक सें मजार सुपेला के पास ओवर ब्रिज के आगे जाली सें बने कटिंग चोरी और टूथफुट गये थे जिनके स्थान पर कंक्रीट की डिवाइड बनाकर बंद किया जा रहा है।