भिलाई। 21 जनवरी, 2023 (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कैलाश नगर भगवा चौक के पास निर्माणाधीन भवनों एवं बिल्डिंगों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्माणकर्ताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है और सोमवार तक की मोहलत दी गई है। आज भिलाई के कैलाश नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का सघन रूप से निरीक्षण कर निर्माणाधीन भवनों का जायजा लिया गया। भगवा चौक के समीप 5 स्थानों पर निर्माण कार्य हो रहे थे। जिनमें से 3 लोग अपने दस्तावेज नहीं दिखा पाए तथा दो लोग भवन अनुज्ञा लेकर निर्माण कर रहे थे। इन तीन लोगों को दस्तावेज प्रस्तुत करने सोमवार तक की मोहलत दी गई है। जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत कैलाश नगर में राजाराम गुप्ता, बिरजू चौधरी, रंजीत कुमार दास, सुब्रतो मोदक तथा प्रदीप कुमार सिंह आदि के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण निगम ने किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के सभी जोन आयुक्त को निर्माणाधीन भवनों तथा निर्माण कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में निर्माण कार्यों की जांच की जा रही है। निर्माण कार्यों के लिए भवन अनुज्ञा ली गई है या नहीं और अगर अनुज्ञा ली गई है तो क्या अनुज्ञा के अनुसार निर्माण कार्य हो रहा है इसकी जांच भी की जा रही है। निर्माण कार्य यदि अनुज्ञा के विपरीत है या अनुज्ञा प्राप्त नहीं है तो इस पर प्रारंभिक तौर पर ही कार्रवाई करना तथा रोक लगाना आसान हो जाता है। भिलाई निगम क्षेत्र के सभी स्थानों पर निर्माणाधीन भवनों एवं निर्माण कार्यों की जांच की जाएगी। वैशाली नगर की जोन आयुक्त येशा लहरें ने सहायक राजस्व अधिकारी जगन्नाथ तिवारी एवं निगम के राजस्व विभाग की टीम के साथ निर्माणाधीन भवनों एवं बिल्डिंगों की जांच की। इस दौरान उन्होंने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले निर्माणकर्ताओं को सोमवार तक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है। बिना भवन अनुज्ञा प्राप्त किए निर्माण कार्य करने वालों पर गाज गिरना तय है।