भिलाई। 13 जून, 2025, (सीजी संदेश) : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के पूर्व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य एवं आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन के अध्यक्ष के. उमाशंकर राव ने हर्ष व्यक्त कर बताया कि रेलवे ने तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित सत्यापन जरूर माना है इस बात को तहे दिल से भारत सरकार और रेल मंत्रालय को रेल उपभोक्ताओं की ओर से धन्यवाद देता हूं।
इसके अलावा पूरे देश में जहां-जहां आरक्षण काउंटर है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा कर निगरानी की जाती है। उक्त आरक्षण काउंटर पर टिकिट दलालों की सक्रियता बरकरार रहता है। सीसीटीवी के माध्यम से जो लोग बार-बार टिकट बुकिंग में जाकर टिकट बनवाते हैं उन पर रेल्वे एक्ट के तहत कारवाही किया जाना अति आवश्यक है।
स्टेशन प्रबंधन एवं सुरक्षा बल की लापरवाही के कारण अधिकांश टिकिट दलाल सक्रिय दिखाई देते है। ऐसे में ओटीपी आधारित सत्यापन को भी दलालों द्वारा कहीं ना कहीं नई योजना बनाकर बेहतर तकरीका अपनाकर पुराने ढर्रे पर चलता रहेगा।मैं आपसे निवेदन करता हूं की सीसीटीवी के माध्यम से जो दलाल सक्रिय है उनके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई हो तभी इस प्रकार की घटनाएं रोक पाना असंभव है। मैं आशा करता हूं कि मेरे सुझाव पर भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय के माध्य से तत्काल जीआरपी जवानों तथा स्टेशन प्रबंधन के द्वारा शीघ्र कार्रवाई शुरू किया जाए ताकि आम जनता को आसानी से तत्काल एवं आरक्षण टिकट को आसानी मिल पाएगा। भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय से निवेदन है कि सामान्य एवं स्लीपर बोगियां सभी ट्रेनों में बढ़ाया जाए। मध्यम वर्ग एवं कम आय के लोगों को रेल यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।
श्री राव ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व में घोषणा कर हर व्यक्ति कन्फर्म टिकट देने वादा किया गया। इस व्यवस्था को शीघ्र लागू कर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए बेहतर कार्य किया जाना अति आवश्यक है। यात्रा करना बहुत मुश्किल है। रेल प्रशासन माल ढुलाई में अधिक लाभ होने के कारण पैसिंजर एवं एक्सप्रेस रेल को रोक कर मालडुलाई ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा रही है। जरूरी कार्य से आने जाने वाले यात्रियों का यात्री ट्रेनों की लेट लतीफ के कारण निजी नुकसान होता है। इसका आकलन कभी केंद्र सरकार ने नहीं किया। यदि केंद्र सरकार इस प्रकार की सोच को बनाए रखती है तो कहीं ना कहीं जो विद्यार्थी परीक्षा देने जाते हैं इंटरव्यू देने जाते हैं लेट लतीफ के कारण वे परीक्षाओं से वंचित हो जाते हैं। सही समय पर यात्री ट्रेनों को चलाकर तथा माल ढुलाई का काम बेहतर करने की आवश्यकता है।