भिलाई 24 नवंबर 2025। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर वार्ड क्रमांक 14 में महत्वपूर्ण अधोसंरचना विकास की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। वार्ड में 96 लाख रुपये की लागत से होने वाले डामरीकरण (सड़क निर्माण) कार्य का आज भूमिपूजन वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन एवं भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल के द्वारा किया गया।डामरीकरण सड़क निर्माण के इस परियोजना की लागत 96 लाख रुपए है। शांति नगर वार्ड क्रमांक 14 वार्ड के नागरिकों को सुगम और गुणवत्तापूर्ण सड़क यातायात की सुविधा प्रदान करना लक्ष्य है।
भूमिपूजन समारोह के दौरान विधायक रिकेश सेन ने कहा कि यह परियोजना नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी और वार्ड के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी। महापौर नीरज पाल ने निगम प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि शहर के हर वार्ड में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अभिषेक मिश्रा, नगर पालिक निगम भिलाई के कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता अर्पित बंजारे सहित वार्ड के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नागरिकों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक एवं महापौर का आभार व्यक्त किया।यह कार्य पूर्ण होने के बाद वार्ड 14 के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी, जिससे उनके दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
वैशाली नगर विधायक ने शांति नगर वार्ड 14 में 96 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



