भिलाई। 28 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : मोहल्ला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले गए। पहला मैच सेक्टर -1 एवं जोन-3के मध्य खेला गया। जिसमे जोन-3 ने यह मैच 10 विकेट से जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेक्टर -1 की टीम ने दानेश के 20 रन और अभिषेक के 16 रानो की बदौलत 5 विकेट पर 49 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में जोन-3 के नीलेश, कुणाल एवं शरद ने एक-एक विकेट लिया। 49 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जोन-3 की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 52 रन बनाएं, जिसमे मनोज नॉट आउट 27 रन और दीपक नाट आउट ने 24 रन की शानदार पारी खेली।
मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरा मैच शांति नगर एवं संतोषी पारा के मध्य खेला गया जिसमें संतोषी पारा ने यह मैच 6 विकेट से जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति नगर की टीम ने 9 विकेट पर 68 रन बनाए विकास ने 23 रन अनस ने 14 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में संतोषी पारा के गिरीश ने 3 विकेट लिए, मोनू, रजत एवं ओमप्रकाश ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए संतोषी पारा ने 4 विकेट पर 71 रन बनाए जिसमे सावन ने महत्वपूर्ण 33 रन बनाएं।गेंदबाजी करते हुए शांति नगर के विकास ने दो एवं आदित्य एवं संदीप ने एक-एक विकेट लिया।
कारपोरेट कप टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले गए पहला मैच साईं राम- 11 एवं टेक-बी कोहका के मध्य खेला गया जिसे साईं राम -11 की टीम ने 8 विकेट से यह मैच जीता।बल्लेबाजी करते हुए टेक -बी टीम ने 6 विकेट पर 74 रन बनाए नितिन एवं अमरीश ने 14 -14 रन बनाए। गेंदबाजी में साईं राम -11 के सुधांशु एवं एजाज ने दो-दो विकेट लिए मनीष ने एक विकेट लिया। बल्लेबाजी करते हुए साईं राम -11 ने दो विकेट पर 75 रन बनाए कैलाश ने 30 रन बनाए एवं सत्यम 23 रन बनाकर नॉट आउट रहे। गेंदबाजी में टेक – बीअंबरीश एवं अशोक ने एक-एक विकेट लिया।
कॉरपोरेट कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरा मैच सीजी डॉक्टर-11 एवं स्पर्श- 11 के मध्य खेला गया जिसे स्पर्श- 11 की टीम ने 54 रनों से जीता बल्लेबाजी में स्पर्श -11 ने छह विकेट पर 91 रन बनाएं जिसमे आलोक 34 रन आते दिनेश का 21 रनों का योगदान रहा।गेंदबाजी में सीजी डॉ -11 के बलबीर ने 3 विकेट धनेंद्र एवं तामन ने एक-एक विकेट लिया वहीं बल्लेबाजी करते हुए सीजी डॉ -11 ने 5 विकेट पर 37 रन बनाए राजा एवं नितिन ने 7-7 रन बनाएं। गेंदबाजी में स्पर्श- 11 के मोहन एवं सत्यम ने दो-दो विकेट और दिनेश ने एक विकेट लिया। इन मैचों के अंपायर राधेश्याम, आनंद खराल कर, जीवनलाल, हरिशंकर यादव एवं स्कोरर विनोद देवघरे एवं धनंजय सिंह थे।