भिलाई। 19 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : पत्नी के शराब पीने एवं गुटका, गुड़ाखू, जैसे नशीले पदार्थों का सेवन कर पति को पीटने से परेशान पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। घटना के दिन भी पति होरी लाल अपने घर के कमरे में सोया था, पत्नी प्रीति शराब के नशे में कमरे में आई, दिन भर सोते रहता है बोलकर गाली गलौज की और इसके कॉलर को पकड़कर खींचकर बिस्तर से नीचे जमीन पर पटक कर मारपीट की जिससे क्रोध में आकर गला दबाकर हत्या कर दी। और घर वालों को बेहोश होकर गिरना बताकर किया भ्रमित किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का खुलासा होने पर पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी पति को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10 सितंबर को सीएचसी पाटन के वार्ड बॉय प्रवेश कुमार राउत ने पाटन के आर.एम.ओ. डॉक्टर राकेश लहरे द्वारा मृतका श्रीमति प्रीति वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम पंदर वार्ड क्रमांक 16 थाना पाटन जिला दुर्ग की मृत्यु के संबंध में प्राप्त अस्पताली मेमो पर थाना पाटन में मर्ग की कायम कर जांच में लिया गया। मृतका के शव का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण asphyxia nature in homicide लेख करने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना पाटन में अपराध थारा सदर 103 बीएनएस का अपराध पंजीबब्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतका के पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये बताया कि लगभग 07 वर्ष पूर्व ग्राम औधी में जसगीत कार्यक्रम में प्रीति वर्मा से इसका जान पहचान हुआ । बाद में आपस में फोन में बातचीत होने लगा, प्रीति वर्मा पूर्व में ग्राम करगा के शेष नारायण वर्मा के साथ शादी होकर गई थी जो पति शेषनारायण के साथ आये दिन झगड़ा होने से अलग होकर 04-05 साल से अपने 02 बच्चों के साथ अपने मायका ग्राम चंगोरी में अपने माता पिता के साथ रह रही थी। इसकी शादी नहीं हुई थी, जिससे प्रीति को पसंद करने लगा, घर वालो की सहमति से लगभग 06 वर्ष पूर्व चूड़ी पहनाकर प्रीति को अपनी पत्नी बनाकर अपने घर ग्राम पंदर लाया था। प्रीति का उसके पहले पति के तरफ से 01 बेटा सत्यम वर्मा उम्र 13 साल एवं 01 बेटी केशर वर्मा उम्र 11 साल है। बेटा सत्यम वर्मा अपने नाना नानी के साथ ग्राम चंगोरी में रहता है, बेटी केशर वर्मा ग्राम पंदर में साथ में रहते थे इसके तरफ से प्रीति का कोई बच्चा नहीं है।
प्रीति शादी होकर इसके पास आने के बाद लगभग 02-03 माह ही इसके परिवार वालों के साथ रही, अलग रहेंगे बोलकर आये दिन झगड़ा करती थी। तब ग्राम पंदर में ही रोड किनारे घर बनाकर प्रीति एवं बच्चे के साथ रहते थे। प्रीति वर्मा का स्वभाव अच्छा नहीं था इसलिए यह अपने पहले पति से छूटी थी। प्रीत्ति शराब, गुटखा, तम्बाखू एवं गुड़ाखू का सेवन करती थी। जो शराब पीकर आये दिन इसके साथ मारपीट करती और फोन में किसी से बात करते रहती थी, जब इसे देखती थी तो तुरंत फोन काट देती थी, ये प्रीति के हरकतों से बहुत परेशान रहता था. जब से प्रीति को शादी करके लाया था तब से उससे मार खा रहा था।
दिनांक 10 सितंबर के दोपहर 03:30 बजे ये अपने घर के कमरे में सोया था, प्रीति शराब के नशे में कमरे में आई, दिन भर सोते रहता है बोलकर गाली गलौज की और इसके कॉलर को पकड़कर खींचकर बिस्तर से नीचे जमीन पर पटक दी, जिससे इसे गुस्सा आया तथ ये भी प्रीति के साथ मारपीट किया जब इसका और प्रीति का झगडा हो रहा था उसी बीच शाम 04:00 बजे बेटी केशर स्कूल से वापस आ गई, उसके बाद वह ट्यूशन चली गई। बेटी केशर के ट्यूशन जाने के बाद प्रीति शराब के नशे में फिर झगड़ा करने लगी तब इसके द्वारा प्रीति को जमीन में गिराकर उसके गला को हाथ से दबा दिया थोड़ी देर बाद वह मर गई। प्रीति के मर जाने के बाद लाश को उठाकर उसी कमरे में रखे खाट में सुला दिया उसके बाद ये अपनी माँ के पास पुराने घर उसको बुलाने गया, पुलिस को एवं सभी रिश्तेदार को बताया कि प्रीति चक्कर खाकर गिर गई है, जिसे इसने बिस्तर पर लिटा दिया है, हिल डुल नहीं रही है।आरोपी होरी लाल वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पंदर थाना पाटन को आज 19 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. 156 लोकेश लहरी, थामा पाटन का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
होरी लाल बर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम पंदर थाना पाटन जिला दुर्ग (छ.ग.)



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        