भिलाई। 28 मई, 2024, (सीजी संदेश) : आमदी नगर हुडको मे बार बार बिजली गुल होने से परेशान हो कर स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी एंव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सीजू एंथोनी के नेतृत्व मे बत्तीस बंगला स्थित कार्यपालन यंत्री शहर के दफ्तर में पंहुच कर सहायक यंत्री ज्योती नैयर को ज्ञापन सौपा एंव लचर हो चुकी विभाग की व्यवस्था से अवगत कराया और क्रमवार चर्चा करते हुए बताया कि एक फेज या दो फेज बंद होने की स्थिति मे शिकायत दर्ज करने के बाद भी घंटों काम नही हो पा रहा है, हुडको की रिसाली उप केन्द्र से दूरी होने के कारण यंहा स्टाफ को पंहुचने मे समय लग जाता है इसलिए अलग से कर्मचारी हुडको सब स्टेशन में रखा जाए।
मिलन चौक फीडर मे सबसे ज्यादा बिजली बंद होने या ओवरलोडिंग की शिकायत मिलती है यंहा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था किया जाना बेहद जरूरी है खासकर एम आइ जी 1- 200 से लेकर 400 वाले क्षेत्र मे ।
रेलवे लाइन फीडर मे एम आइ जी 1 -880 से लेकर 924 तथा एम आइ जी 2-190 से लेकर 230 वाले ट्रांसफार्मर मे भी डी ओ उडने तथा ओवरलोडिंग की शिकायत बहुत रहती है इस क्षेत्र मे भी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाना बेहद जरूरी है। ट्रांसफार्मर के नीचे स्थित पैनल बाक्स मे लगे हुए उपकरणों को बदले जाने एंव मरम्मत की सख्त जरूरत है,रख रखाव के अभाव मे पैनल बाक्स जर्जर हो चुके है।
रिसाली उप केन्द्र में एंव आन लाईन दर्ज होने वाली शिकायत के अलावा हुडको सब स्टेशन मे भी पूर्व की तरह टेलिफोन सुविधा प्रदान की जाए। इसके अलावा रखरखाव के अभाव मे कार्बन जम जाने के कारण भी स्पार्किंग होती है जो की बिजली चली जाने का कारण बनती है इस ओर भी ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है इस पर सहायक यंत्री ने सभी बिंदुओं पर बहुत जल्द समाधान का आश्वासन दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान,आर बी के राव, अरूण अग्रवाल, अरूण ठवकर, दिपांकर दास, विजय मंढरिया, सी अनिल कुमार, बी एल मालवीय, पी श्रिनिवास, जी डी राजू, आदि उपस्थित थे।