दुर्ग 01 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यवतमाल महाराष्ट्र में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 16वीं किस्त की राशि का हस्तांतरण किया गया।उप संचालक कृषि श्री एल.एम. भगत से मिली जानकारी अनुसार जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसमें संयुक्त संचालक कृषि, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीकण, कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा के 80 कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा के 70 कृषक, विकासखण्ड स्तर में 134 कृषक तथा ग्राम स्तर पर 1001 कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा कृषकों को बैंक खाते को आधार सीडिंग कराने व इससे प्राप्त होने वाले लाभ एवं पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध केवायसी मॉडूयल के माध्यम से बैंक खाता सत्यापन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के 79 हजार 170 कृषकों को 17 करोड़ 53 लाख रूपए के 16वीं किस्त की राशि का भुगतान उनके खाते में सीधे आधार बेस्ड प्रणाली के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी होने के दिन को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाना गया।