रायपुर। 12 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दक्षिण रेलवे द्वारा लिंक रैक के रद्द रहने के कारण कोचुवेली से 12 फरवरी 2024 को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके फलस्वरूप पेयरिंग रैक के अभाव के कारण दिनांक 14 फरवरी 2024 को कोरबा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।