दुर्ग। 07 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक सुरक्षा माह के सातवें दिन डीपीएस स्कूल रिसाली में उपस्थित 1200 स्कूली बच्चो एवं शिक्षकगण को उप पुलिस अधीक्षक (यातायात ) द्वारा यातायात नियमों संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। एवं जन आक्रोश एवं आर्टकम संस्था भिलाई के द्वारा डीपीएस चौक भिलाई में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को यातायात नियमो का प्लान करने अपील की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नंदिनी के मड़ई में ग्राम वासियो को यातायात नियम का प्लान करने अपील की गयी। यातायात विभाग द्वारा 09 जनवरी को लर्निग लायसेंस एवं नेत्र परीक्षण का का शिविर यातायात कार्यालय नेहरू नगर में प्रातः 10.00 बजे आयोजित किया जाएगा ।
जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात ) के मार्ग दर्शन एवं सतानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में आम नागरिकोे और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता औार चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
सडक सुरक्षा माह के सातवें दिन आज डीपीएस स्कूल रिसाली में सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा डीपीएस स्कूल में उपस्थित 1200 बच्चो एवं शिक्षकगणों को यातायात नियमो की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात किस प्रकार काम करती है इसके प्रमुख घटक 04-ई के बारे में बताया गया पहला-ई रोड इंनजीनियरिंग, दूसरा-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत पैदल चलने के नियम, टैफिक सिग्नल, रोड मार्किग, रोड साईन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम, वाहन चलाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए से अवगत कराया गया, तीसरा-ई इन्फोसमेन्ट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के उपर कार्यवाही करना चौथा-ई इंमरजेन्सी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता है। तत्पश्चात कार्यक्रम में आगे बच्चो को सडक दुर्घटना से संबंधित वीडियो क्लीप दिखाया गया जिसमें सडक दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए इन बातो को अपने परिजन, रिस्तेदार से साझा कर यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाये, छात्र जीवन एक अनुशासन मे रहकर जीवन व्यतीत करता है उसी प्रकार सड़क मे भी एक अनुशासित वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकता है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा कहा गया की हमारा लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं मे होने वाली मौत को रोकना है जिसके लिए एक वाहन चालक को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना अति-आवश्यक है वैसे ही नाबालिक को बिना लायसेंस वाहन चालन नही करना चाहिए।
इसी प्रकार जन-आक्रोश एवं आर्टकॉम संस्था भिलाई-दुर्ग द्वारा डी.पी.एस. चौक भिलाई में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, इस अभियान में वाहन चालकों को हर माह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह शहर के किसी न किसी चौक चौराहे पर दी जाती है। इस अभियान में खासतौर पर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की महत्ता को रेखांकित किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान पाम्पलेट वितरित करते हुए गति नियंत्रण, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना, लाल बत्ती पर रुकना, नशे में वाहन न चलाना, और केवल आवश्यक होने पर ही हॉर्न बजाने जैसे संदेशों पर जोर दिया गया। जिन नागरिकों ने ट्रैफिक नियमों का पालन किया, उन्हें गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान में जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग के प्रमुख सदस्यों जैसे अतुल नागले, राजेंद्र जोशी, बिमल थपलियाल, डॉ. अनुज नारद, मुकुल पेंढरकर, राजेश धारकर, कृष्ण देवकाते, राम जसपाल, एन.के. गौर, दीपांकर मुखर्जी, आर.के. चक्रवर्ती, सुजीत चक्रवर्ती, देवनाथ भास्कर, रामा राजू, और नर्सिम्हा राव सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। यह पहल सड़क सुरक्षा के महत्व को जागरूक करने के साथ-साथ सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक प्रयास था।