भिलाई। 11 जुलाई, 2023 , (सीजी संदेश) :ऊर्जा संरक्षण ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के लिए स्कूल स्तर पर ऊर्जा क्लब का गठन किया गया है। अंतर्गत जिला दुर्ग के 02 स्कूल (शास.. मा. शाला कैम 01 भिलाई एवं शा.स. उच्च मा. शाला अष्टम नगर भिलाई) का चयन करवाद में ऊर्जा संरक्षण एवं वैज्ञानिकता कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य उच्च विद्याथियों के चित्र, निबंध, रंगोली, क्विज़ एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्रेडा विभाग द्वारा विजेता विद्यार्थियों को- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तनु सिंह (12वीं), द्वितीय आकाश कुमार (12वीं), तृतीय जिनत बहार (12वीं) निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रितु निषाद शामिल हैं। (12वीं), द्वितीय तनु सिंह (12वीं), तृतीय चंद्रलेखा (11वीं), रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम डी. कुमारी (10वीं), द्वितीय उषा कुमारी (10वीं), तृतीय आकाश कुमार (12वीं), क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रमाकांत वर्मा (11वीं), द्वितीय अंश सिंह (11वीं), तृतीय श्वेता साहू (11वीं), स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम राज बहादुर (12वीं), द्वितीय डी. . कुमार (10वीं), तृतीय अमन पुलांगर (12वीं) रह रहे हैं। इस पर मुख्य अतिथि के रूप में विजय भंडारी सदस्य क्रेडा रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में रियोस एवं कार्यक्रम की लीडरशिप जया तिवारी वर्कशैडमी, शास. उच्च मा. शा. कैम्प 01 भिलाई रवाना हुआ। इस अवसर पर विजय भंडारी द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया है कि अपनी चित्रकारी, स्लोगन निबंध एवं रंगोली के माध्यम से जो विचार विचार वो गीत और प्रशंसनीय है। साथ ही छात्र-छात्राओं को ऊर्जा की बचत करने के लिए प्रेरित किया गया, तथा प्राकृतिक ऊर्जा एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे को भारी मात्रा में रखने की सलाह दी गई। ऊर्जा संरक्षण से कार्बन डाइऑक्साइड में भी कमी होगी। जिसका लाभ ग्लोब ग्लोबल कम करने में होगा। इस अवसर पर अध्येता, क्रेडा विभाग के अधिकारी एवं छात्र रिचर्ड एएन उपस्थित थे।