भिलाई तीन 6 अप्रैल 2025। भिलाई तीन थाना अंतर्गत एक युवक की हत्या कर शव को जलाकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई है। भिलाई तीन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। चरोदा के दादर रोड पर एक अज्ञात युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने युवक की पहचान छिपाने के मकसद से वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को आग के हवाले कर दिया। शव का चेहरा पूरी तरह जल चुका है, जिससे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई हैं। एडिशनल एसपी, सीएसपी तथा थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं।पुलिस टीम ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। अपराधियों का सुराग लगाने के लिए तमाम साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस जांच के बाद ही घटना का पाठ्यक्षेप हो पाएगा। अभी हवा में तीर चलाना उचित नहीं है।