भिलाई 27 दिसंबर 2024। शहर के सेक्टर 6 स्थित सेंट मैरी चर्च के पचास साल पूरे हो गए। इस गोल्डन जुबली मुवमेंट को सेलिब्रेट करने चर्च में लगातार कई कार्यक्रम हो रहे हैं। जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसी कड़ी में यहां गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट मैरी चर्च की कमेटी सहित दिल्ली डायसिस से आए फादर एचजी कुरियाकोसे विशेष रूप से शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व विधायक अरूण वोरा, भिलाई के एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी सहित कैथलीक चर्चों के फादर, साजू जोसेफ, फादर थामस रब्बान, फादर जोबिन चेरियन विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर कमेटी के लोगों ने चर्च का इतिहास बताया वही चर्च से जुड़ी फेमिली के यूथ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। चर्च कमेटी के रॉय जैकब और साजी ने बताया कि यह ऐसा चर्च है जिसमें केरल से क्रिशि्चयन परिवार जुड़े हुए हैं। और यहां मललयाली में प्रेयर होती है। हालांकि पहले की संख्या में परिवार की संख्या कम हो चुकी है,लेकिन अब उनकी कोशिश है कि इसमें नए परिवारों को जोड़ा जाए। गौरतलब हो कि सेक्टर 6 में बना यह चर्च अपनी डिजाइन की वजह से काफी चर्चा में रहा। जहाज आकार में बने इस चर्च को तैयार करने में बीएसपी प्रबंधन ने ने भी अपनी खास भूमिका निभाई थी। चर्च कमेटी का मानना है कि इस चर्च पर महीसी सहित अन्य धर्म के लोगों का भी काफी विश्वास है।