दुर्ग 16अगस्त 2025। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुर्ग कचहरी पटेल चौक पर सेवांजली सेवा संगठन द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता संजय सिंह ने ध्वजारोहण कर शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सफल कार्यक्रम के लिए संगठन के समस्त सदस्यों को बधाई देते हुए उनके जनहित के कार्यो की सराहना की।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैलाश जैन, सेवांजली सेवा संगठन के अध्यक्ष जाहिद अली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । भाजपा नेता संदीप जैन ,रजा खोखर, मनोज अग्रवाल, जवाहर जैन सहित संगठन के पदाधिकारी विनोद वाघ , विजय गुप्ता,अजय गारूडिक, रेखराज सोनी,जार्ज ,अनवर हुसैन ,सुरेश गेलानी, आनंद साहू , अकिल पुवार, सादिर पुवार, हाजी इस्माइल चौहान, अजगर अली, सूर्यमणि मिश्रा ,संजय दुबे ,अकरम,अबरार पुवार, राजेश जैन, मोहम्मद अशफाक, वकिल पुवार, मोहम्मद शाहिद एवं आटो युनियन सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
पटेल चौक दुर्ग में शान से लहराया तिरंगा,,,,,सेवांजली सेवा संगठन ने किया ध्वजारोहण

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment