भिलाई 23 सितंबर 2023 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब ख़ान सचिव ने बताया कि पिछले 2 माह से लगातार प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भरोसा का सम्मेलन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजित किया गया था। इस आयोजन में जनता की उमडती भीड़ तथा जनता का उत्साह उमंग से सम्मेलन में भाग लेना, ये बता रहा है कि हर क्षेत्र के लोग खुश हैं। भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों के वजह कांग्रेस पार्टी का जो नारा है अबकी बार 75 पार का नारा ही नही रहेगा और 75 पार सीटें भी जितने वाली है। श्री खान ने कहा कि सम्मेलनों की बात करे तो बस्तर के जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन जहां लाखो लाखो लोगो ने हिस्सा लिया था । युवाओं का सम्मेलन राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित सम्नेलन नया रायपुर में आयोजित हुवा जिसमे लाखो युवाओं ने भाग लिया। अब तक प्रदेश का सबसे बड़ा युवाओं का सम्मेलन कहा जा सकता। उसके बाद राजनदगांव मे भरोसा का सममेलन वो भी शानदार रहा। अभी 2 दिन पूर्व महिलाओ को लेकर भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन आयोजित किया जिसमे हजारों महिलाओ ने भाग लिया। सबसे महत्वपूर्ण बात ये भी है प्रदेश में लगातार बारिश भी हो रही है और सरकार का सम्मेलन भी ,लेकिन बारिश के बावजूद भी इन सम्मेलनों में भारी भीड़ उसाह उमंग से शामिल हो रहे है। इसका कारण ये है की भूपेश सरकार की हर वर्ग के लिये जो योजनाएं लागू की है,उसका फायदा चाहे किसान हो,श्रमिक हो,उद्योगपति हो, व्ययपारी वर्ग हो , युवाओं हो,महिलाओ हो ,भूमिहीन किसान हो या मजदूर हो ,मध्यम वर्गीय हो सभी के लिये भूपेश सरकार कार्य कर रही है।