भिलाई। 08 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिका निगम भिलाई निगम के महापौर परिषद के सदस्य एवं बी एस पी कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सीजू एंथोनी की माताश्री स्व.शांता एंथोनी के अंतिम यात्रा रविवार को उनके हुडको निवास से नेहरू नगर क्रिश्चियन कब्रिस्तान पंहुची, स्व शांता एन्थोनी क़ो अंतिम बिदाई देने भिलाई दुर्ग की राजनीति, विभिन्न सामाजिक संगठन, श्रमिक संगठन, से जुड़े सभी गणमान्य लोगों के अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीयों सहित विभिन्न समाज के लोग, मीडिया, के लोग उपस्थित रहे. सीजू एंथोनी ने उनकी माता की अंतिम यात्रा में आए सभी उपस्थित जनो का अंतःकरण से अभार व्यक्त किया है तथा दुख के इस घड़ी मे साहस बढ़ाने के लिए सभी प्रबुद्ध जनो का आभार माना, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व विधायक बी डी कुरैशी, भिलाई के महापौर नीरज पाल, प्रेस क्लब की महासचिव खिलावन सिंह चौहान, बी एस पी के डायरेक्टर इन चार्ज अनिभान दास गुप्ता पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष आर एन वर्मापूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, नीता लोधी, रिसाली निगम के सभापति केशव बं छोर,भिलाई निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू,, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, महासचिव परमिंदर सिंह, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पार्षद एंव महापौर परिषद् के सदस्य लक्ष्मीपति राजू,एकांश, संदीप निरंकारी बंछोर, साकेत चंद्राकर, भूपेंद्र यादव, अभय सोनी, जगदीश राव, शुभम झा, रामानंद मौर्य अल्ताफ अहमद, इरफ़ान खान धर्मेंद्र यादव, बृजमोहन सिँह,,नगर पालिक निगम भिलाई नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिँह,पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री तुलसी साहू, अधिवक्ता रविशंकर सिँह, बी एस पी कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के धीरज शुक्ला, हितेश भाई पटेल, त्रिलोकी सिंह, व्ही के बाबू, नवीन सिँह, राजेश अग्रवाल ,जी सुरेश विधायक प्रतिनिधि परगनिया, दुर्ग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पूर्व पार्षद कोरमा राव,,ऋषभ जैन, श्याम सुन्दर राव फते सिँह भाटिया आदि हजारों नागरिक उपस्थित थे।