भिलाई 28 जून 2025। लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह होटल अमित इंटरनेशनल के सभागार में संपन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में लायन रंजना क्षेत्रपाल (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), विशेष अतिथि के रूप में लायन अनिता अग्रवाल (चार्टर प्रेसिडेंट) उपस्थित थीं।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर, भारतमाता एवं सर मेल्विन जोन्स के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया।ध्वज वंदना लायन मंजू शर्मा ने की। स्वागत भाषण लायन ऊषा अग्रवाल ने दिया तथा स्वागत गीत लायन लता अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।शपथ अधिकारी लायन रंजना क्षेत्रपाल ने क्लब के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का लगन एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि, हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। जिस तरह एक बच्चा बार बार गिरकर भी उठ जाता है और धीरे धीरे अच्छे से चलना सीख जाता है उसी प्रकार हमें भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए। “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”।लायन अध्यक्ष लायन बबीता सोनी ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अपनी कार्य योजना को विस्तार से बताया।लायन अनिता अग्रवाल ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि, किसी भी प्रकार की सेवा के लिए ममता, नमता और समता का भाव जरूरी है, तभी सेवा में सुगंध आती है। जरूरी नहीं है कि, हम आर्थिक रूप से ही किसी की मदद करें, कई बार हमारा आत्मीयता भरा स्पर्श भी किसी को जीवनदान दे जाता है।सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब भिलाई ग्रेट के नव नियुक्त पदाधिकारियों सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अर्चना गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन मंजू बंसल ने किया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।जिन्होंने शपथ लेने वालों में अध्यक्ष – लायन बबीता सोनी,सचिव – लायन अर्चना गुप्ता,कोषाध्यक्ष – लायन मीरा अग्रवाल,उपाध्यक्ष – लायन भारती अग्रवाल,उपाध्यक्ष – लायन ऊषा अग्रवाल,उपाध्यक्ष – लायन मंजू शर्मा,सह सचिव – लायन रितु अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष – लायन सरोज दिनोदिया,पी आर ओ – लायन सरोज अग्रवाल,टेमर – लायन बिमला अग्रवाल,टेल ट्विस्टर – लायन सुनीता बल्लेवार शामिल हैं।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती: लायन अनीता,,,,, लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट का शपथ ग्रहण समारोह

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment