भिलाई तीन 20 नवंबर 2025 । सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा के बाद सभी प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। निगम सभापति न कृष्ण चंद्राकर ने लगातार सभी पार्षदों को मौका देते हुए 5घटे तक सभा का संचालन किया। शहर सरकार ने 10 एजेंट पर चर्चा की। मूलभूत सुविधाओं पर कोई पार्टी नहीं देखा जाएगा, सभी पार्षदों का कार्य प्राथमिकता से किया जावेगा यह संकल्प नगर निगम भिलाई चरोदा ने लिया है। निगम भिलाई तीन चरोदा में बुधवार को सामान्य सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई और सहमति बनी। पार्षद संजय यादव ने अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाया। पार्षद ने सदन को बताया कि नूतन चौक, चरोदा बस्ती, आनंद नगर, उमदा सहित निगम क्षेत्र के जगहों पर अवैध प्लाटिंग हो रही है, निगम द्वारा कार्यवाही करने के बाद भी अवैध प्लाटिंग रुक नहीं रही है, जिसका खामियाजा उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भुगतना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि पर साठगांठ का आरोप लग रहा है और बहसबाजी तक की नौबत आ जा रही है। पार्षद ने कहा कि अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ जेसीबी जाता है और आपस आ जाता है। अवैध प्लाटिंग कर टुकड़े टुकड़े में बेच दिया जा रहा है और वहां के रहवाही निगम में सड़क, नाली और अन्य मूलभूत सुविधाओं के दौड़ते है। इस पर निगम महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि अवैध प्लाटिंग की लिखित शिकायत करें ताकि एसडीएम को प्रस्ताव बनाकर उस खसरा को ब्लॉक कराया जा सके साथ ही शासकीय जमीन पर तीन तीन जनप्रतिनिधियों ने भी कब्जा और उसकी रजिस्ट्री कर ली है उसकी भी जानकारी है। एक सप्ताह के भीतर सभी अवैध प्लाटिंग को हटाया जायेगा। प दु म नगर वार्ड के मनीष वर्मा ने अवैध प्लाटिंग के ऊपर कारवाई करने के लिए निगम आयुक्त को धन्यवाद भरे सभा में दिया।

सिरसा गेट सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार से 3 करोड़ 6 लाख 14 हजार रुपए आया है। जिसका टेंडर हो चुका है।निगम क्षेत्र के सभी मांगलिक/मंगल भवन या सामुदायिक भवन को (सोमनी को छोड़ कर) निगम द्वारा लीज पर देने की अनुशंसा की गई है क्योंकि इन भवनों का निगम रख रखाव नहीं कर पा रहा है जिसके कारण उनकी स्थिति जर्जर होते जा रही है कई भवनों के दरवाजे खिड़की चोरी हो जा रही है।भूखण्ड नीलामी, भूखण्ड पर कब्जा, पीएम आवास और बांबे आवास में अवैध कब्जा के मुद्दे पर सदन गर्मा गया।राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक खुले मैदानों पर अस्थाई संरचना होता है तो उनका चार्ज निगम द्वारा निर्धारित कर लिए जाने का आदेश दिया गया है जिसपर महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक धार्मिक आयोजन के लिए निगम परमिशन देगा लेकिन कोई शुल्क नहीं वसूल करेगा। स्वच्छता, सफाई को देखने क लिए इंदौर जाने के के मामले में कृष्ण चंद्रकार ने कहा कि राज्य सरकार नहीं भेजेगा तो अपने माध्यम से सभापति और महापौर निर्मल कोसरे सभी पार्षदों को भजेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामखेलावन वर्मा ने बंांबे आवास पर कब्जा केा आरोप लगाया।



