भिलाई 16 मार्च 2024। पुलिस का आम जनों से विश्वास उठने लगा है। शहर में दादागिरी जोर शोर से चल रहा है। चाकूबाजी और ब्लेड बाजी की बात आम बात हो गई है। चाकू गिरी भी खुलेआम कर रहे हैं, पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं। भिलाई में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना हुई है । चाकू बाजी में युवक बुरी तरह घायल हो गया है

जिसे सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है । मिली जानकारी के मुताबिक तीन युवकों ने मिलकर थर्माकोल कटिंग करने वाले कटर से एक युवक पर बुरी तरह वार कर दिया। दरअसल पुरा मामला सिविक सेंटर का है जब चार मित्र कॉफी पीने के लिए सिविक सेंटर गए हुए थे। तभी सभी मिलकर आपस में बातचीत करने लगे इतने में पास ही खड़े तीन युवकों को लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं। तीनों युवक आए और उनसे बदतमीजी करने लगे। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने यह भी कहा कि वे उनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अपनी जेब से कटर निकाला और सुजीत चौधरी नाम के युवक पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। पीड़ित सुजीत कुर्सी पार के राजीव नगर का रहने वाला है, इस पूरे मामले पर सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की सर गर्मी से तलाश कर रही है।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        