भिलाई 14 जून 2025। जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया। मेगा मेडिकल केम्प में मुख्य अतिथि अरूण देव गौतम पुलिस महानिदेशक उपस्थित थे। आईजी गौतम ने कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य अवधि में अपने सेहत का ध्यान नही रख पाने के कारण स्वास्थ्य का स्तर ज्यादा खराब न हो इस कारण पुलिस विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों तथा परिजनों का एक निश्चित समयावधि में चिकित्सकीय परीक्षण कराये जाने हेतु इस शिविर का अयोजन किया गया है। पुलिस विभाग के अधिकारी,कर्मचारी तथा इनके परिजनों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ हेतु अपील कर हेल्थ केम्प में उपस्थित डाॅक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रामगोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस की नौकरी में टाईमिंग नहीं रहती, 24 घण्टे की नौकरी रहती है, इस कारण कोई कार्य का रूटीन फिक्स नहीं हो पाता है । फिर चाहे वह एक्सरसाईज की हो या डाईट कण्ट्ोल की हो, इस कारण पुलिस अधि./कर्म. में समय-समय पर स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है, जिसे दूर करने के लिए ये कोशिश की जा रही है। जैसा की पुलिस महानिदेशक व्दारा अपेक्षा की गयी थी । मेगा मेडिकल केम्प में उपस्थित होने के लिए अरूण देव गौतम पुलिस महानिदेशक आभार व्यक्त किया गया । विजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस शिविर का आयोजन पुलिस महानिदेशक के प्रेरणा से किया गया । पुलिस की नौकरी चाहे वह जिला पुलिस बल की हो, एसटीएफ या सीएएफ की हो, बाकी नौकरियों से पृथक होती है। पुलिस के पास इतना समय नहीं होता है कि लगातार वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें एवं उसका समय पर उपचार कराएं। इसलिए इस शिविर के माध्यम से कोशिश किया जा रहा है कि यदि कोई शारीरिक समस्या है तो उसे पहचाने और समय पर उसका उपचार कराएं । डीजीपी की ये परिकल्पना थी, उसको साकार करने के लिए आईएमए एवं पूरे शहर के वरिष्ठ डाक्टरों का खुले मन से सहयोग प्राप्त हुआ और आशा है कि आगे भी इनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा। एसएसपी पूरे पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद दिया गया।मेगा मेडिकल केम्प में मंच का संचालन सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस महानिदेशक, छ.ग. रायपुर, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी संघ के सदस्यों, आईएमए के डाक्टरों, डाॅ. सुधीर गांगेय का दुर्ग पुलिस परिवार की ओर से इस मेगा मेडीकल केम्प के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। मेगा मेडीकल केम्प का शुभारंभ 90 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक राम श्रृंगार उपाध्याय के प्रथम ओपीडी रजिस्ट्न कराने के साथ ही हुआ । श्री उपाध्याय जुलाई 1955 को पुलिस विभाग में नियुक्त हुए थे। एवं 31.08.1993 को निरीक्षक के पद से दुर्ग से सेवानिवृत्त हैं।मेडिकल केम्प के 16 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं उनकी टीम मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ. सुधीर गागेय, डाॅ. लीजो डेनियल, डाॅ. ट्विंकल चंद्राकर छाती एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ डाॅ. तिलेश खुसरो, डाॅ. सिद्धार्थ पतनवार शिशु रोग विशेषज्ञ, डाॅ. ए.पी. सावंत, डाॅ. आशीष जैन, डाॅ. रिचा गुप्ता, मूत्र एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ. तरूण धु्रव, डाॅ. शिवेन्द्र तिवारी, डाॅ. सुनील चैधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नीलम जैन, डाॅ. मोनी दीपा शा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. दीपक वर्मा, डाॅ. दीपक शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. शुलभ चंद्राकर, डाॅ. रश्मि शर्मा, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, डाॅ. जोगेश चंद्रा, डाॅ. नीरज भुसखरे, पेट रोग विशेषज्ञ डाॅ. हनीश शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. कीर्ति भाटिया नाक, कान, गला विशेषज्ञ डाॅ. अभिराज तिवारी, डाॅ. अनुपमा जोशी दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रेणिक नाहटा, डाॅ. कर्णिका यादव, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. पुराकेस सक्सेना, न्यूरोलाॅजी विशेषज्ञ डाॅ. आदर्श त्रिवेदी, डाॅ. विवेक शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ. रिधि अरोरा एवं इनकी मेडिकल टीम द्वारा जांच किया जाकर निःशुल्क परामर्श, दवाईयों एवं चश्मा का वितरण किया गया, जिसमें डाॅ. संजय गोयल, डायरेक्टर स्पर्श मल्टी स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल एवं श्री मनीष पारख, डायरेक्टर लाईफ केयर रिसर्च सेंटर भिलाई, श्री संजय रूंगटा, डायरेक्टर रूंगटा डेंटल काॅलेज दुर्ग एवं श्री वीर लोकेश कावडिया, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव महावीर इंटरकाॅन्टीनेंटल सर्विस आॅर्गनाईजेशन रायपुर का विशेष सहयोग रहा। मेगा मेडिकल केम्प का 1257 पुलिस, सशस्त्र बल, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्म. एवं पुलिस परिवार के सदस्यों व्दारा लाभ उठाया गया। स्त्रीरोग 23, छाती एवं श्वांस 25, त्वचा 76, हृदय 29, शिशुरोग 12, हड्डी रोग 85, न्यूरो 98, डेंटल 43, कान,नाक, गला 38, पेट रोग 54, सर्जरी 04, कैंसर 01, मूत्ररोग 17, जनरल मेडिसिन के लिए 264 एवं नेत्र जांच हेतु 599 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर 300 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। मेगा मेडिकल केम्प में सुविधा शिविर में आयुष्मान कार्ड 63, आधार कार्ड 60, राशन कार्ड 10, लर्निंग लायसेंस 91, हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट 117 का अपडेट किया गया।
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्या रहती है जिसे समय-समय पर कैंप लगाकर दूर किया जाता है डीजीपी गौतम,,,,, भिलाई में लगा पुलिस परिवार के लिए स्वास्थ्य मेगा कैंप

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment