भिलाई 22 अप्रैल 2025। भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए लोगों के द्वारा कई जतन किए जा रहे हैं। संस्था की महिलाओं ने डीपीएस चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामने लोगों को तरह-तरह के शरबत और फल का वितरण किया जा रहा है। ताकि लोग इस गर्मी से बच सके । संस्था की अध्यक्ष चैती पाल और महासचिव पूनम प्रियदर्शी ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था और मात्र 1 घंटे में ही करीब 300 से ज्यादा लोगों को उन्होंने शरबत बांट दिया। शरबत बांटने का यह सिलसिला दिन भर तक चलता रहेगा। संस्था की महिलाओं ने कहा कि गर्मी के दिनों में किसी प्यासे को पानी पिलाने किसी विशेष दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए । जिसे जब समय मिले यह सेवा करनी चाहिए। क्योंकि गर्मी के दिनों में पानी पिलाना ही सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। इन महिलाओं ने कहा कि इस भीषण गर्मी में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें काम करने धूप में निकालना पड़ता है ऐसे में वे अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते और डिहाइड्रेशन का शिकार भी हो जाते हैं । इसलिए शरबत, आम पना, छाछ के साथ फल बात कर वे उन्हें डिहाइड्रेशन से बचने की कोशिश कर रहे है। इस शर्बत और फल वितरण कार्य मे संस्था की ज्योति चन्द्राकर, मंजू सामंता, रश्मि सागर, अनिता बंसल, पूनम वर्मा, सहित कई महिलाएं शामिल थी।
संस्था की महिलाओं ने प्यास दूर करने का उठाया बीड़ा,,,, चौक में बांट रही है रस भरे फलों का रंग-बिरंगे शरबत

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment