दुर्ग 6 जनवरी 2023।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक पर्व छेरछेरा की बधाई देते हुए कहा है कि इस पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ में लोग खलिहानों और घरों में जाकर धान और भेंट स्वरूप पैसों का दान मांगते हैं। छेरछेरा के पुण्य अवसर पर वे राज्यपाल अनसुईया उईके से भी दान मांग रहे हैं। राज्यपाल छत्तीसगढ़ की जनता को दान के रूप में विधानसभा में पारित आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करें।राजेंद्र साहू ने आगे कहा कि प्रदेश के एससी-एसटी-ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के लोगों की खुशहाली के लिए यह विधेयक लागू होना अत्यावश्यक है। आरक्षण लागू होने पर इन वर्गों के बच्चों के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी मिल सकेगी जिससे इन वर्गों के लोग धन्यधान्य से भरपूर होंगे। उन्होंने छेरछेरा के पुण्य अवसर पर राज्यपाल से इन वर्गों की खुशहाली और धन्यधान्य से भरपूर करने के लिए आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया है।
राज्यपाल से अध्यक्ष ने मांगा दान:: छत्तीसगढ़ के एससी-एसटी-ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के लोगों को धनधान्य से भरपूर करने आरक्षण विधेयक पर करें हस्ताक्षर

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment