भिलाई। 24 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई स्टील प्लांट को बचाने एवं कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के ऊपर प्रबंधन द्वारा किये जा रहे मनमानी रवैया के खिलाफ भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा जारी अनवरत पांचवे दिन सत्याग्रह आंदोलन को भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एच एस मिश्रा के निर्देश पर हिन्द मजदूर सभा यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमसिंह चंदेल महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हिन्द मजदूर सभा के पदाधिकारी व सदस्य गण सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर पुष्पमाला द्वारा विधायक का स्वागत कर भिलाई बिरादरी के लिए संघर्ष पर हार्दिक बधाई देते हुए हर तरह का पूर्ण समर्थन देने का वादा किया इसके पूर्व भी प्रथम दिवस भिलाई श्रमिक सभा (H M S )के कार्यवाहक अध्यक्ष जोगेन्द्र राव व वरिष्ट उपाध्यक्ष अशोक पंडा के साथ सभी सदस्यों द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया था इस प्रतिनिधि मंडल में कार्यवाहक अध्यक्ष द्वय प्रेम सिंह चंदेल जोगेंद्र राव उपाध्यक्ष द्वय मनोज कुमार जगदाले उपमहासचिव नितेन्द्र कुमार देशलहरे जैनेन्द्र कुमार गहिने वरिष्ट सचिव वीके पटेल धनी राम सोनवानी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे महासचिव देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह लड़ाई देवेन्द्र यादव की व्यक्ति गत लड़ाई नहीं ये लड़ाई हम सब भिलाई बिरादरी के लिए लड़ी जा रही अतः हम सब का नैतिक दायित्व है कि हम सब इस सत्याग्रह आंदोलन में अपनी सहभागिता दें व विधायक देवेन्द्र यादव का मनोबल बढ़ाएं।



