रायपुर 25 फरवरी 2024। पुलिस उपमहानिरीक्षक , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार विजय अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन रायपुर के सभाकक्ष में क्रिश्चियन समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरूण पन्ना लाल, चर्च समिति के सदस्य विक्की पाल, अमित दास, जिला बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत विश्रामपुर की सरपंच श्रीमती अर्चना, ग्राम पंचायत गणेशपुर की सरपंच श्रीमती रेशू मसीह तथा अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।बैठक में दिनांक 01.03.2025 को ग्राम विश्रामपुर, गणेशपुर एवं झनकपुर तथा आसपास के क्रिश्चियन बाहुल्य ग्रामों में सामाजिक सौहार्द व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु आवश्यक सुझाव व विचार विमर्श किया गया।पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि हाल ही में उपरोक्त ग्रामों के सबंध में एक विवादित पोस्ट जारी हुआ है, जिस पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना किया जा रहा है। उक्त पोस्ट फर्जी होने के सबंध में विवेचना की जा रही है अब तक प्रमाणित साक्ष्य नहीं मिल पाये है चूंकि इसाई समाज के कुछ लोगों के द्वारा इस पोस्ट के बारे में अपना वक्ताव्य दिया गया है। इस सबंध में साक्ष्य की मांग की जा रही है। विवादित पोस्ट के सबंध में कई बिन्दुओं पर गहनता से विवेचना की जा रहीं है। विवेचना में सभी तथ्य स्पष्ट हो जायेगी।सभी से अपील किया गया कि सभी लोग सामाजिक सौहार्द को बनाये रखें एवं आपसी मतभेद को दूर किया जावे एवं सामाजिक सौहार्द सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था हेतु उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्राम वासियों के सहयोग से पशु कुरता के विरूद्ध अब तक कठोर कार्यवाही की गई है एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पाये जाने पर समुचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अपराध को संरक्षण देने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारियों से अपील किया गया। इस तरह के अपराध करने वालों पर निगाह रखें तथा पशु क्रूरता के अपराध को पूर्णतः रोकने में अपनी सक्रिय सहभागिता दे। इस संबंध में आसपास के ग्रामों में भी इस प्रकार के अपराध रोकने हेतु अपील व जनजागरूकता चलावें। जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहमति देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिये सामाजिक स्तर पर भी उनके द्वारा आवश्यक पहल किया जायेगा।उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा यह मांग किया गया कि ग्राम में शांति बनाये रखने हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग किया जाये, जिससे लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे। ग्रामवासियों की सुरक्षा में कोई कमी ना रहें। दिनांक 01.03.2025 को बोर्ड की परीक्षा है, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हो इस हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु निवेदन किया गया।जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु पुलिस पेट्रोलिंग लगायी जाएगी। क्षेत्र में लागातार पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं है सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 01.03.2025 को बोर्ड परीक्षा के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जायेगा। सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की गई है।
भ्रामक और विवादित पोस्ट पर जनता ध्यान ना दे : एसएसपी,,,,,, रायपुर के सभाकक्ष में क्रिश्चियन समुदाय के लोगों और सरपंच के साथ शांति समिति की बैठक,,,, कार्रवाई का दिए भरोसा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment