भिलाई तीन 12 जनवरी 2026। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में पदस्थ श्रीमती जसविंदर कौर विरदी नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि जिला अंधत्व निवारण समिति की नोडल डा संगीता भाटिया , संस्था के प्रभारी डा शिखर अग्रवाल, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्पिता शर्मा, डा नितिन कश्यप और सहायक नोडल अधिकारी अजय नायक ने बताया कि श्रीमती जसविंदर कौर विरदी एक ईमानदार छवि वाले कर्मचारी व समय पर उपस्थित होकर अपने कर्तव्य को पूरा करने वाली निष्ठावान कार्यकर्ता रही है। छ ग़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि उनकी अनेक उपलब्धियां रहीं हैं जन्मजात मोतियाबिंद का आप्रेशन करवाना। पूरे सेवा अवधि में लगभग 34 साल एक ही जगह पर सेवा देना इस बात का इंगित करता है कि क्षेत्र की आमजनता को इनके कार्यां से पूर्ण संतुष्टि थी। पूरी सेवाकाल में 4500से अधिक मोतियाबिंद आप्रेशन करवाना एक उपलब्धि है। इनके फलस्वरूप उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 सभागार में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि डा संगीता भाटिया ने कहा कि नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती जसविंदर कौर विरदी जो केस लेकर जिला अस्पताल आती थी हम पूरी तरह से संतुष्ट होते थे कि उनका सम्पूर्ण जांच करवा कर आए होंगे फेल होने का कोई चांस नहीं है। मै आशा करती हूं कि इनकी जगह जो भी आए वो इनके द्वारा बनाए गए विश्वास को बनाएं रखें । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कुमार कठौतिया और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शिखर अग्रवाल ने कहा हमारे साथ बहुत ही अच्छी नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी का साथ छुट रहा है। उनके सहयोगी नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी लोकेश्वर ठाकुर और सहायक नोडल अधिकारी अजय नायक ने कहा कि नेत्र विभाग दुर्ग में भिलाई 3 की रिपोर्ट से हम पूरी तरह संतोष है। कार्यक्रम मे डा अर्पिता शर्मा,डा अर्चना पांडेय,डा अपूर्वा,डा नितिन कश्यप,आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती जया ठाकुर फार्मासिस्ट श्रीमती तृप्ति चंद्राकर स्मिता बागड़े आलिया खातून, श्रीमती आर विश्वास श्रीमती पी स्वामी,समीर,के वेंकट राव, श्रीमती लीलावती बंजारे,कु देवीला चंद्राकर, जितेन्द्र पटेल,कुमेश साहू, देवेंद्र राजपूत,उषा वर्मा,विधा कहरे,मीरा साहू,वर्षा पांडेय, गुलशन खलको , श्रीमती आर गजभिए,पुमेश साहू, हिमांशु सूर्यवंशी, वर्षा वर्मा,राजविजय लक्ष्मी, संध्या वर्मा,कु नीना चक्रवर्ती वेगु गवेल,जे डी मानिकपुरी, पालक राम साहू मोहन राव, एम पंडैया सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सेवा भाव की ऐसी मिसाल की 34 साल एक ही अस्पताल में,,,, 4500 से ज्यादा सफल ऑपरेशन,,,,, रिटायर्ड के बाद भाभूक हुई जनता
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



