धमतरी। 27 अप्रैल, 2023, (सीजी संदेश) : पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही धर दबोचा है, आरोपी हत्या करने के बाद भागकर जंगल में छिप गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को मोबाईल से सूचना मिली कि ग्राम लिखमा कमारपारा में आरोपी सुकचंद नेताम द्वारा अपनी पत्नी सुनिता नेताम का चरित्र शंका को लेकर हाथ मुक्का बांस का चिरा डंडा व बेल्ट से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर घटना स्थल लिखमा कमारपारा में पहुंचकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर उपस्थित गवाहो के समक्ष मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका सुनिता नेताम के पुरे शरीर में चोट लगने का निशान मिला पंचनामा कार्यवाही बाद मौत का वास्तविक कारण जानने मय पंचानो के राय से सहमत होकर पीएम कराने सीएचसी नगरी भेजा गया। आरोपी सुकचंद नेताम के विरूद्ध धारा 302 भादवि० का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना बोराई के अपराध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी घटना कारित कर फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करने एवं आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मंयक रणसिह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक युगल किशोर नाग द्वारा बोराई स्टॉफ के साथ पतासाजी कर ग्राम लिखमा से सटे जंगल से पकड़कर हिरासत में लिया गया, जिससे थाना बोराई स्टॉफ के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी सुकचंद नेताम पिता संतोष नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन लिखमा कमारपारा थाना बोराई जिला धमतरी द्वारा घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी सुकचंद नेताम द्वारा अपने पत्नी को चरित्र शंका कर हत्या करने के नियत से बांस का चिरा डंडा व बेल्ट से मारपीट कर हत्या किया,आरोपी को 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया, आरोपी को पकड़ने में थाना बोराई स्टॉफ द्वारा अपराध कायमी के चंद घंटो में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग प्रआर शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल, आरक्षक जितेन्द्र कोर्राम, दीपक साहू, प्रमोद गाहडे, यतीश जुर्री, पुनसिह साहू, टिकेश्वर मरकाम, हरिश नेताम, राधेश्याम ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :– 01. सुकचंद नेताम पिता संतोष नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन लिखमा कमारपारा थाना बोराई जिला धमतरी (छ०ग०)