भिलाई 9 जून 2025।अवैध मादक पदार्थ के फरार महिला कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश में शराब, मादक पदार्थ, नशीली दवाईयों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में दिनांक 25.05.2025 को अपराध क्रमांक 222/2025 21 (क) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण में 02 आरोपी देवेन्द्र विश्वकर्मा एवं करण रंगारी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा चुका है ।जिनसे मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल 2.5 ग्राम कीमती 10,000 रूपये एवं बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 5000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को बरामद कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। मामले के मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सप्लायर फरार आरोपी सोहेल सोलंकी उर्फ राजा सोलंकी उर्फ राज को दिनांक 08.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के एक अन्य फरार आरोपियों चित्रा मनोज रहांगडाले पति मनोज रहांगडाले उम्र 37 साल निवासी ईतवारी रेल्वे स्टेशन शाद अस्पताल के सामने थाना शांति नगर नागपुर महाराष्ट्र को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
महिला मादक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी फरार , ठिकाना बदलकर करती है ड्रग्स की सप्लाई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment