रायपुर/बिलासपुर। 08 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभा भवन में आज ‘अंतर मंडलीय लोक संगीत एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता-2024’ का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के लगभग 193 प्रतिभागी कलाकारों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य आलोक कुमार, महाप्रबंधक की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एकल गीत, समूह गीत, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता के दौरान छतीसगढ़ी राऊत नांच, गरबा नृत्य, लावणी नृत्य व अन्य राज्यों के लोकनृत्य सहित छतीसगढ़, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के लोक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति प्रतिभागी कलाकारों ने दी ।
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि आलोक कुमार, महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कार्मिक विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे न सिर्फ रेल परिचालन एवं लोडिंग में बल्कि सांस्कृतिक क्रियाकलापो में भी अग्रिम पंक्ति पर है । उन्होने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से हमें न सिर्फ कलाकारों की प्रतिभा को बल्कि इनके माध्यम से देश की संस्कृतियों को भी जानने एवं समझने के अवसर प्राप्त होते है ।
प्रतियोगिता के परिणाम एवं विजेता प्रतिभागियों एवं टीमों की जानकारी इस प्रकार है :-
लोक नृत्य
एकल नृत्य प्रथम पुरस्कार – उर्मीला सिंह, मुख्यालय बिलासपुर
एकल नृत्य द्वितीय पुरस्कार – कुमारी खुसबू भौमिक, रायपुर
एकल नृत्य तृतीय पुरस्कार – समृद्धि चौहान, नागपुर
समूह नृत्य प्रथम पुरस्कार – सुरेन्द्र सिंह राजपूत, रायपुर
समूह नृत्य द्वितीय पुरस्कार – रुना लैला एवं ग्रूप, मुख्यालय, बिलासपुर
समूह नृत्य तृतीय पुरस्कार – नमिता गोस्वामी एवं समूह, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर
लोक संगीत
एकल लोकगीत प्रथम पुरस्कार – स्वीटी बिस्वास, बिलासपुर
एकल लोकगीत द्वितीय पुरस्कार – अभिजीत बनर्जी
एकल लोकगीत तृतीय पुरस्कार – सुजाता थोरात
समूह लोकगीत प्रथम पुरस्कार – दीपक बाबने एवं ग्रूप, नागपुर
समूह लोकगीत द्वितीय पुरस्कार – प्रकाश सरकार एवं ग्रूप, नागपुर
समूह लोकगीत तृतीय पुरस्कार – आर वीणा एवं ग्रूप, बिलासपुर
इस अवसर पर विजय कुमार साहु, अपर महाप्रबंधक, आरके अग्रवाल, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित मुख्यालय के अन्य विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या कर्मचारीगण उपस्थित थे ।