भिलाई 25 जून 2025 भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी वर्क्स राकेश कुमार एवं BSP के GM सर्विसेज इंचार्ज तुसारकांत को पुष्प गुच्छ भेंट कर बैठक शरू की गई। बैठक भिलाई इस्पात सयंत्र के ED वर्कस के आमंत्रण पर भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोशियेशन के पदाधिकारियो की साथ में हुई है। बैठक में ट्रंसपोर्ट से संबधित सभी विषयो पर बिंदुवार चर्चा की गई । सयंत्र के अंदर परिवहन को सुचारु रूप से पालन करने आवश्यक दिशा निर्देश दी गई । बैठक मे GM सर्विसेस तुसार कांत उपस्थित रहे । भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, मुन्ना सिंग, ललित, मोहन, जोगा राव ,संतोष सिंग ,शानवाज कुरैशी, प्रेम सिंग ,सुनील यादव, मनोज आग्रवाल, पंकज शर्मा ,रोशन वर्मा ,जगजीत सिंग सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी के साथ भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी की बैठक,,,, कई मुद्दों पर सहमति बनी, बैठक रहा सफल

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment