भिलाई 11 मार्च 2023 (सीजी संदेश) आज शहर में नीरज पाल को कौन नहीं जानता है। साइकिल दुकान से लेकर महापौर तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वह फिर एक नया सोपान तय करने के लिए अग्रसर है। सन 2000 में (साडा) विशेष क्षेत्र प्राधिकरण को भंगकर नगर निगम भिलाई का निर्माण किया गया।वहीं से जनप्रतिनिधि के रूप में सेक्टर 5 से पार्षद चुनकर नगर निगम के दहलीज में कदम रखे। फिर उन्होंने मुड़कर पीछे नहीं देखा, लगातार वे एक बार को छोड़कर पार्षद बनते रहे हैं।आज वे नगर निगम भिलाई में प्रथम नागरिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। करीब से जानने वाले बताते हैं कि छात्र जीवन से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा है।कल्याण कॉलेज के उनके सहपाठी बताते हैं कि शुरू से ही उन्हें जनसेवा करने का शौक था और किसी से भी दो टूक सीधी बात करते हैं लॉन्ग लपेट कर बातें बनाना उनकी फितरत में नहीं है। नीरज पाल अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत 27 साल पहले रितु पाल के साथ शुरू किए। जिनसे उन्हें दो संतान रत्न की प्राप्ति हुई है। पूरा परिवार दुर्गा माता और संकट मोचन हनुमान जी के विशेष भक्त हैं। 10 मार्च को 27 वी शादी के वर्षगांठ सेक्टर 5 स्थित निवास स्थान के पास हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभचिंतकों,राजनीति क्षेत्र से, सामाजिक क्षेत्र, बौद्धिक वर्ग से लेकर तमाम चाहने वाले बधाई देने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे थे। महापौर श्री पाल ने बधाई स्वीकार कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए।
इसके पूर्व दिल्ली से आए भजन संध्या और झांकी दर्शन ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर ,नगर निगम के एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, लालचंद वर्मा, सभापति बंटी गिरवर साहू ,वरिष्ठ पत्रकार योगेश गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव, सहित कई एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।