दुर्ग। 26 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्ध शुक्ला के निर्देश पर दुर्ग पुलिस व्दारा फरार वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पिछले एक सप्ताह में लगभग 183 फरार वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। तथा विगत 02 सप्ताह में 358 फरार वारण्टियों को गिरफ्तारकर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा जिले में पदभारग्रहण करने के साथ ही जिले के थाना / चौकियों में लंबित गिरफ्तारी एवं बेमियादी वारण्टों को दृष्टिगत रखते हुये फरार वारण्टियों कीअभियान चलाकर अधिक से अधिक वारण्टियों को गिरफ्तार किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में अभिषेक झा, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग के मार्गदर्शन में 18 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले में लम्बे समय से फरार वारण्टयों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया । उक्त अभियान के दौरान लगभग 183 गिरफतारी/बेमियादी वारण्ट तामील कर, वारण्टियों को जेल दाखिल कराया गया है । विगत सप्ताह भी चलाये गये अभियानमें 175 फरार वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गयाथा । इस प्रकार 02 सप्ताह में 358 फरार वारण्टियों को गिरफ्तारकर वारण्ट तामील कर जेल दाखिल किया गया है । वारण्टियों कीधरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा।