भिलाई। 31 दिसंबर, 2022, (सीजी संदेश) : शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि नये साल मे छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग नवजतो व गर्भवती माताओ एंव 15 साल के छात्र छात्राओं के लिए विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर रहा है सैय्यद असलम ने बताया कि सत्र जनवरी 2023 मे 2 जनवरी, 3 जनवरी,4 जनवरी, 5 जनवरी, 6 जनवरी एंव 9 जनवरी को सत्र विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों एंव टीकाकरण सत्र स्थलों मे लगाए जाएंगे। वही फरवरी 1,2,3,6,7 एंव 8 को सत्र लगेगा। वही मार्च मे 1,2,3,6,7 एंव 13 मार्च को सत्र आयोजित किया जाएगा इन विशेष टीकाकरण सत्र का मुख्य उद्देश्य शून्य से 5 वर्ष आयु के शिशुओं को छुटे हुए टीके लगाना एंव मिज्लस सेकंड डोज का कवरेज को शतप्रतिशत हासिल करने ओर गर्भवती माताओ को टेटनस का दोनो टीका का कवरेज करना उनकी समुचित जांच के साथ आयरन कैल्शियम की टेबलेट देना है वही 10 और 15 वर्ष आयुके छात्र छात्राओं को टीडी का टीकाकरण पूर्ण करना है। बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि हर क्षेत्र मे लोग कमाने खाने बहार जाते है भागदौड़ भरी जिंदगी मे लोगों को नये स्थानो पर टीकाकरण सत्र व स्थानो की जानकारी नहीं रहती जिससे वे अपने नवजतो ओर गर्भवती माताओ का टीकाकरण समय पर नही लगा पाते है जिससे वे वाछित टीका से छुट जाते है जिससे खसरा, सेंदरी माता, नवजात टिटनेस, निमोनिया ओर डिपथिरिया, दस्त, ममस, पिलिया, पोलियो अन्य रोग का खतरा बना रहता है डब्ल्यू एच ओ इसकी मानिर्टिग करता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा दिव्या श्रीवास्तव का कहना कि हर वर्ष अभियान चलाकर टीकाकरण का सत्र प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के साथ श्रमिकों, किसानों ओर मजदूरों ओर अन्य ऐसे लोग जो अपने शिशुओं का टीकाकरण नही करा पाए है उन्हें पूरे टीका करण कर छःजानलेव बीमारियों से बचाने का बडा उद्देश्य है कार्यक्रम सभी ब्लॉक तहसील, शहर व ग्राम मे सप्ताह भर चलेगा ताकि कोई वंचित नहीं रहे।