दुर्ग, 18 दिसंबर 2025/ परमपूज्य बाबा गुरू घासीदास की 269वें जयंती के अवसर पर भिलाई सेक्टर-6 स्थित सतनाम भवन में आज आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती एवं गुरू पर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सम्मिलित हुए। उन्होंने सतनाम भवन में बाबा गुरू घासीदास जी के गुरू गद्दी का दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता के लिए सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, कौशल विकास, अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब, स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और विधायक श्री रिकेश सेन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि समाज के गौरव सभी विधायकों के साथ आज बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। इन कार्यक्रमों में गुरू खुशवंत साहेब जी उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि 18वीं सदी में जब समाज में छुआछूत और भेदभाव चरम पर था, तब बाबा गुरु घासीदास ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया और “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देकर मानवता को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार बाबा गुरु घासीदास के इन्हीं आदर्शों को अपनाते हुए आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार भी हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास के जो भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, उनकी शुरुआत डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुई थी, जिन्हें वर्तमान सरकार और अधिक गति दे रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, रामलला दर्शन योजना और किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी जैसी योजनाएं सभी वर्गों के लिए लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है, जिसमें अहिवारा विधायक श्री कोर्सेवाड़ा को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाया गया है। समाज के विकास के लिए 75 करोड़ रुपए बजट में शामिल किया गया है। समाज के बेटा-बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए सरकार द्वारा 15 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। इसी उद्देश्य से जिला मुख्यालय में नालंदा परिसर का निर्माण किया जा रहा है, ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों तक पहुंच सकें। उन्होंने नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि बेरोजगारी दूर करने के लिए नई उद्योग नीति लाई गई है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस नीति के तहत अब तक करीब 08 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने समाज में शिक्षा, समानता और विकास के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने गुरू घासीदास सेवा समिति की मांगों की जिक्र करते हुए सतनाम भवन सेक्टर-06 भिलाई में डोम निर्माण के लिए 50 लाख रूपए और प्रति वर्ष बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजन के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की।प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के संदेश और उपदेश मनखे-मनखे एक समान को पूरे भाव से जीवन में उतार ले तो सभी सामाजिक बुराईयां समाप्त हो जाएगी। उन्होंने सतनाम के मार्ग पर लोगों से खानी और बानी को सही रखने की सलाह दी। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सत्य के मार्ग पर चलते हुए बाबा गुरू घासीदास के बताएं संदेश को जीवन में आत्मसात करने की बाते कही। समारोह को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने भी सम्बोधित किया। गुरू घासीदास सेवा समिति सेक्टर-06 भिलाई के अध्यक्ष श्री भरत लाल कुर्रे ने स्वागत उद्बोधन में समिति की मांगों की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सांवला राम डाहरे, गुरू घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री भरत लाल कुर्रे, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भास्कर एवं अन्य पदाधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ की सरकार बाबा गुरू घासीदास के बताएं मार्ग पर चल कर सभी समाज के हित में कार्य कर रही है – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



