भिलाई 17 सितंबर 2023। भिलाई इस्पात संयंत्र में श्री विश्वकर्मा पूजा की धूम रही। शिल्प के देवता की जगह-जगह आराधना एवं पूजन किया गया।आज भगवान श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रत्येक विभाग में एवं छोटे-छोटे कार्य स्थल पर भी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मिलकर श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना किये। श्री विश्वकर्मा भगवान से भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षा एवं प्लांट के निर्बाध रूप से उत्पादन करने की प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगे। श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा के अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कई विभागों का दौरा किया। दौरा कर कर्मचारीयों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर एक दूसरे को श्री भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
प्रतिनिधि मंडल ने मशीन शॉप 1, फोर्ज शॉप, एस एस शाप, ब्लास्ट फर्नेस, पावर प्लांट 1 ,एस पी 2 ,प्लेट मिल, आर टी एस, कोक ओवन, एस एम एस 2, बी आर एम और कुछ छोटे शॉप्स में भी दौरा किया। संयंत्र में दौरे के पश्चात सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ के नवीन कार्यालय सेक्टर 6 में आकर कार्यालय में विधि विधान के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना किये। विश्वकर्मा बाबा से सभी कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्रद्धि का आशीर्वाद मांगे। इस अवसर पर अध्यक्ष आईपी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ,महामंत्री रवि शंकर सिंह, ठेका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी ,महामंत्री वशिष्ठ वर्मा ,उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक, संयुक्त महामंत्री धर्मेंद्र धामू, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी, राधाकांत पांडे ,अशोक कुमार, सहसचिव संदीप पांडे, संयुक्त महामंत्री प्रदीप पाल ,उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, सह सचिव उमा महेश्वर राव, सचिव श्रीनिवास मिश्रा, सह सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर और यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे।