भिलाई। 17 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में बड़े धूम से झण्डा रोहन किया गया। एवं गणतंत्र पर्व पर मिठाई वितरण कर एक दूसरों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाईयां दी। समाज सेवी राजू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी ट्रांसपोर्टर हरेन्द्र यादव मनोज रोड़ लाइन्स थे। मुख्य अतिथि हरेंद्र राय ने झंडा रोहन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह आजादी हमे बहोत सी कुर्बानीयों के बाद मिली है। इसको सहेजना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है साथ ही कहा कि ट्रांसपोर्टर की समस्याओं को प्रमुखता के साथ हल करेंगे हर कर्मचारी की समस्याओं एवं दुख सुख में खड़ा रहकर तत्पर सहयोग करुगा झन्डा रोहन कार्यक्रम में रमेश यादव, सुरेन्द्र यादव, राजेश घनघोर्कर, राम कुमार काली, राजू गुप्ता, अनिल साव, अशोक राव तांदुलकर उपस्थित थे।