भिलाई 13 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के.आर.शाह ने पत्रवार्ता में बताया कि परिषद की जिला शाखा दुर्ग अध्यक्ष पद पर चन्द्रभान सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। परिषर के युवा प्रभाग में श्री अविनाश भरकम को जिला अध्यक्ष एवं महिला प्रभाग जिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती दिनेश्वरी अर्थ को नियुक्त किया गया। श्री शाह ने बताया कि नवम्बर 25 में आदिवासी विकास परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी पुनर्गठन पश्चात राज्य के सभी जिलों में जिला शाखाओं का गठन किया गया है, जिसमें संगठन निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 29 जनवरी को रायपुर में स्थापना दिवस समारोह-का आयोजन किया जा रखा है। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सहित नवगठित जिला कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह-सम्पन्न होगा। इसी दिन अदिवासी विकास परिषद अपना छः सूत्रीय कार्य एजेंडा घोषित कर समाज हित में कार्य करने का संकल्प लेगा। इसमें प्रमुख एजेंडा सन 2000 से अब तक प्रदेश के सभी जिलों में जेल में जितने भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष है। वे जमानत नहीं कर पा रहे है। सजा पूरी होने के बाद भी कुछ प्रक्रिया को नहीं करने के कारण आज भी जेलों में बंद है। उनको जमानत दिलवाने का एवं जेल से बाहर निकलने का काम कमिटी करेगी। पत्रवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती चन्द्र कला तारम, प्रदेश महामंत्री युवाराज, प्रदेश कोषाध्यक्ष शान्तनू मरकाम, और आर. शाह सहीत अन्य लोग उपस्थित थे।
जेल में बंद बेगुनाह आदिवासियों को छुड़ाना पहला मकसद : शाह,,,,,छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह 29 को
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



