भिलाई। 03 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : जनता इंग्लिश मीडियम एवं जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनता शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ एम एस द्विवेदी जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के मंदिर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। विद्वान आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी ने मंत्रोचार के साथ मां सरस्वती का पूजन एवं हवन कराया इसमें विद्यालय के समस्त टीचर्स एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया और सभी ने भोग के रूप में खिचड़ी खाई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ द्विवेदी ने कहा कि आज का दिन ज्ञान और बुद्धि प्राप्त करने के लिए देवी मां सरस्वती से प्रार्थना करने के लिए मनाया जाता है। संस्था के प्राचार्य श्री चौधरी ने कहा कि आज के दिन शिक्षक और विद्यार्थी मां सरस्वती से विद्या प्राप्ति की कामना करते हैं, बसंत पंचमी आशा और हर्ष का त्यौहार है जो हमें जीवन में नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विद्यालय के ऊप प्राचार्य अरुण कुमार इंग्लिश मीडियम स्कूल की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती नीलम अवस्थी , प्राचार्य एवं संस्था के सहायक अरुण द्विवेदी जे एन मिश्रा, टी पांडे, कमलेश कुमार विनोद कापसे, कुमारी मोमिन, रेणुका जं जेघेल, कुमारी नेहा, कुमारी प्राची, कुमारी रश्मि, भुवनेश्वरी, सीमा देवांगन,नैना जयसवाल, फॉरिन , शोभा साव, रूपाली शर्मा, कुसुम लता देवांगन शालिनी, शांति धमक, ललिता सविता, सुनीता अयोध्या ठाकुर ने मां सरस्वती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और पुष्प माला अर्पित कर उनकी आरती उतारी तत्पश्चात सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट ने मां सरस्वती से विद्या का वरदान मांगा इस अवसर पर जनता स्कूल एवं जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल के अनेक छात्र-छात्राएं एवं उनके पलक गण उपस्थित थे। पूजन के पश्चात समस्त टीचर एवं स्टूडेंट्स ने एक साथ बैठकर खिचड़ी खाई टीचर्स और स्टूडेंट ने बसंत पंचमी पर्व का खूब आनंद उठाया।