भिलाई 6 सितंबर 2025। अनंत चतुर्दशी के दिन से गणेश विसर्जन का क्रम शुरू हो जाता है। गणेश विसर्जन के लिए हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी भिलाई ने विभिन्न समितियो के मांग अनुसार ट्रक, ट्रेलर गाड़ी की व्यवस्था करती है । गणेश पंडाल से लेकर नदी तालाब तक ले जाने के लिए यह सेवा हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा निशुल्क दी जाती है। यह क्रम अनवरत कई वर्षों से जारी है । इस वर्ष भी समितियां के अनुसार गाड़ी सुबह से भेजी जा रही है। इस संबंध में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गणेश विसर्जन ,दुर्गा पूजा, विश्वकर्मा पूजा सहित किसी भी धर्म के कार्य के लिए कई वर्षों से यह सेवा निरंतर जारी है तथा जीवन पर्यंत तक रहेगा। इस वर्ष अभी तक भिलाई नगर वासियों के गणेश पंडाल की मूर्तियां के विसर्जन के लिए 50 से ज्यादा गाड़ियां भेजी जा रही हैं। समिति के लोग संपर्क करते हैं और अपने अनुसार मूर्तियों के हिसाब से गाड़ी ले जाते हैं।
गणेश विसर्जन के लिए निशुल्क ट्रक और ट्रेलर ,,,,, कई वर्षों से सेवा अनवरत जारी है,यह जीवन पर्यंत तक रहेगा है : अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment