भिलाई। 16 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र कांट्रेक्टर एंड लेबर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सीजू एंथोनी की अध्यक्षता मे सोसायटी के सेक्टर 7 स्थित कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यो की आवशयक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी ने आमसभा बुला कर भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाफ मोर्चा खोलने हेतु सभी सदस्यों से निवेदन किया है की दिनांक 19 फरवरी को 11 बजे सोसायटी के सेक्टर 7 बीएसपी हिंदी मिडियम स्कूल स्थित, कार्यालय में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को एक तरफा मनमानी किए जाने को लेकर सचेत करते हुए मांग की है कि न्युनतम वेज को मद्देनजर रखते हुए ही नया टेंडर निकाला जाए क्योंकि वृतमान दौर मे मेन पावर की कमी से जूझ रहे संयंत्र प्रबंधन के पास लेबर कांट्रेक्ट मे लेने के अलावा और कोई चारा नही है इसलिए टेंडर पूर्व ही आर्थिक रूप से श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जाए, दुसरा बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बाध्यता को समाप्त किया जाए। बीएसपी कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे ठेका श्रमिकों को भी टाउनशिप मे क्वाटर एंव सेक्टर नाइन अस्पताल मे इएसआइसी के माध्यम से चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाए चौथा पंजीकृत कांट्रेक्टर को टाउनशिप मे आवास एंव सेक्टर नाइन अस्पताल में चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाए। टेंडर को जीरो डालने की मजबूरी तथा लाटरी सिस्टम से काम को अवार्ड करना मे पारदर्शिता बरती जाए। प्लांट में दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर इंश्योरेंस से 10 लाख की सुनिश्चता के बाद भी ठेकेदार को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बीएसपी, राजहरा, नंदिनी, हिररी के कांट्रेक्टरों से अनुरोध है की आमसभा मे पंहुच कर अपनी भागीदारी दे। आज की इस कार्यकारिणी की बैठक मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष सीजू एंथोनी, कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष वीके बाबू, जावेद अंसारी, राजेश सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, राजेश गीड आदि कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।