भिलाई। 30 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : नगर निगम भिलाई चरौदा कार्यालय में गुरूवार 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी । इस दौरान निगम के सभी अधिकारी -कर्मचारियों की मौजूदगी रही । उल्लेखनीय है कि भारत हमारा देश जिसपर अनेक बाहरी हमलावरों ने आक्रमण किया और कुछ विदेषी ताकतों ने हमारी आपस के फूट के कारण हमपर दशको तक शासन भी किया ।
उन विपरीत स्थितियों में अपने प्राण की परवाह किये बिना गुलामी की जंजीरो को तोडने जिन वीर भारत के सपूतो ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया आज कुछ क्षणों के मौन से उन सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त निगम परिवार द्वारा की गयी। निगम कमिष्नर डीएस राजपूत के निर्देषानुसार आज के मौन श्रद्धांजली कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी अजय वर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अष्वनी चन्द्राकर, स्थापना प्रभारी श्रीमती तारिणी वर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक लिंगेष्वर राव, सहायक ग्रेड-02 सुखनंदन यादव, सहायक ग्रेड 02 श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड 02 यषवंत ठाकुर, आयुक्त के स्टेनों चेतन देवांगन , सहायक ग्रेड 03 श्रीमती चंद्रकांती साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक कन्हैया सोनी, कार्य सहायक ग्रेड 02 अषोक शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक पदुम देषलहरे, सहायक गेड 03 मुकेश यादव, श्रीमती कल्याणी शर्मा, सीएलटीसी अंकित साहू, चुम्मन साहू ,श्रीमती नीरा साहू, श्रीमती शांति बाई, श्रीमती शषि यादव , श्रीमती सुषीला मंडावी ये समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।