भिलाई 4 सितंबर 2025। युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव का आठवाँ दिन भक्ति और उत्साह से आलोकित रहा। शंख-घंटियों की गूंज और जयकारों ने पूरे वातावरण को मंगलमय बना दिया, वहीं श्रद्धालु विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में भावविभोर नज़र आए।इस वर्ष समिति द्वारा स्थापित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस थीम में स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1971 के युद्ध और उसके बाद की सभी प्रमुख लड़ाइयों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया है। झांकी का मुख्य द्वार भारत की शौर्यगाथा के प्रतीक ‘इंडिया गेट’ की भव्य प्रतिकृति पर आधारित है, जिसने श्रद्धालुओं को राष्ट्रप्रेम और भक्ति दोनों भावों से ओतप्रोत कर दिया।इस अवसर पर वैशाली नगर के लोकप्रिय युवा विधायक श्री रिकेश सेन जी भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पधारे। उन्होंने झांकी का अवलोकन कर समिति की इस अद्वितीय एवं ऐतिहासिक थीम की सराहना की। उनके आगमन से श्रद्धालुओं का उत्साह और अधिक बढ़ गया। श्री रिकेश सेन जी का स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने गुलदस्ता एवं श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर किया ।आज आकाशीय आतिशबाजी भी किया गया ।हर दिन की तरह आज भी लगभग 4000 चार हज़ार से अधिक श्रद्धालु पंडाल में दर्शन करने पहुंचे। पंडाल की भव्य सजावट, मनोहारी झांकियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विशेषकर बच्चों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ थीम और मेले का आनंद उठाया।समिति की ओर से कहा गया कि आने वाले दिनों में और भी सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु बप्पा की कृपा और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर सकेंगे।आज देश भक्ति संगीत का कार्यक्रम रखा गया है ।यह जानकारी युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने दी ।
गणेश चतुर्थी महोत्सव का आठवाँ दिन भक्ति, आस्था और राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment