भिलाई 19 सितंबर 2023। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने आज कोहका का निवासी मृतक चंद्रशेखर ठाकुर के निवास स्थान पर पहुंचकर परिवारों का हाल-चाल जाना और श्रीमती ठाकुर को 25 हजार रूपए नगद देकर आर्थिक सहायता की है। बीते दिन चंद्रशेखर के हत्या होने के बाद से पांच बच्चियों के सिर से साया उठ गया है। इन बच्चियों की जीवन भर इलाज स्वर्गीय वीरा सिंह फाउंडेशन के मदद से किया जावेगा। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत छोटू को जैसे ही समाचार के माध्यम से जानकारी लगी की मृतक के पांच पुत्रियां हैं और गरीब है पिता के अलावा कोई सहारा नहीं है, तो उन्होंने तत्काल उनके निवास स्थान पहुंचकर आर्थिक सहायता दी है। आर्थिक मदद मिलने से श्रीमती ठाकुर और उनके पांचो बेटियों ने रोते बिलखते हाथ जोड़कर धन्यवाद व्यापित किया। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी हमेशा गरीब वर्ग को मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहती है । वह चाहे गरीब परिवार के शादी हो या फिर अनहोनी घटना घटित हो , इन सब में सरोकार रखती है। ज्ञात हो बीते दिन कोहाका 38 वर्षीय युवक चंद्रशेखर ठाकुर की हत्या वहीं के रहने वाले आरोपी सचिन और गोविंदा चौधरी ने बेसबाल बैट से पीट-पीट कर कर दी थी। आरोपी सचिन चौधरी और गोविंद चौधरी हत्या के बाद फरार हो गए थे। जिसे पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार भिलाई लाई। कोहक़ा निवासी चंद्रशेखर अपने बड़े भाई के साथ कहा सुनी होने पर घर से बाहर निकाला था ,तो आरोपियों ने उसी की ही पीट कर हत्या कर दी। आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर गली में अश्लील हरकत करता था । इसी की टोका टाकी में उसे जान से हाथ गंवाना पड़ा।