भिलाई। 23 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्घटना बीमा का लुभावना सपना दिखाकर 57 निवेशकों से 13. 97000 की ठगी करने वाले ईनामी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वर्तमान मे थाना एसटीएफ के अपराध मे भोपाल जेल मे निरूद्ध था जिसे न्यायालय दुर्ग से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर दुर्ग लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र में टुलिप ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आरोपी प्रकाश चंद जैन के व्दारा प्रार्थी को दुर्घटना बीमा का लुभावना सपना दिखाकर निवेश करने पर ज्यादा लाभ मिलने का आश्वासन देकर प्रार्थी से 3500 रूपये जमा करने पर 03 वर्ष मे 35 लाख रूपये मिलेगा व अन्य लाभ भी मिलेगा कहकर लगभग 57 निवेशको से 13,97,000/- रूपये का निवेश कराया गया था । मामले में थाना छावनी में अपराध धारा 420, 34 भा.द.वि. ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 की धारा 3, 4, 5 कायम कर विवेचना में लिया गया। टुलिप ग्लोबल चिटफंड कम्पनी का नाम टुलिप ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड जयपुर मे 2008 के नाम से खोला गया था। टुलिप ग्लोबल प्रयवेट लिमिटेड कम्पनी अजमेर, दुर्ग, इंदौर , हरियाणा , भोपाल, जयपुर एवं अन्य जगहों पर अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। आरोपी प्रकाश चंद जैन पिता जमुना लाल जैन पता जयपुर के बनाए गए कंपनी को राजस्थान सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था। प्रकरण के अन्य आरोपी (1) प्रभुदयाल उजाला पिता स्व. हरिधम उजाला उम्र 49 वर्ष सा. उजाला भवन स्टेशन रोड दुर्ग थाना मोहन नगर (2) मनोज सोनी पिता नरेश सोनी उम्र 45 वर्ष साकिन शास्त्री मार्केट शाँप नं. 91 ए भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.) (3) सुरेश सोनी पिता स्व. रघुनाथ सोनी उम्र 45 वर्ष सा. रवि दास नगर कैम्प 02 भिलाई के विरुद्ध पूर्व में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी टुलिप ग्लोबल प्रायवेट कम्पनी के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन वर्तमान मे थाना एसटीएफ के अपराध मे भोपाल जेल मे निरूद्ध था जिसे न्यायालय दुर्ग से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर दिनांक 22 जुलाई 25 को न्यायालय पेश किया गया। जिसे न्यायालय से अनुमति लेकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ हेतु थाना छावनी मे दो दिन पर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है।
थाना प्रभारी थाना छावनी उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि विनय कुमार रजक, आरक्षक नितिन सिंह की टीम विवेचना मे आवश्यक सहयोग तत्काल किया जाकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी।
अपराध क्रमांक : 347/2016
धारा : 420, 34 भा.द.वि.
नाम आरोपी:- प्रकाश चंद जैन पिता जमुना लाल जैन पता जयपुर