भिलाई। 24 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ओवरस्पीड पर लगने वाले फाइन को बंद करने और संयंत्र के अंदर अधिक लंबे ट्रक और ओवर लोड पर रोक लगाने की माँग की है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा डी सतपती से मुलाक़ात कर संयंत्र कर्मचारी पर ओवर स्पीड के कारण लगने वाले जुर्माने को रोकने की मांग की, शारदा गुप्ता ने संयंत्र के अंदर ओवर स्पीड में चलने वाली ट्रको पर फाइन लगाने की मांग की, विनोद उपाध्याय ने कहा कि संयंत्र के बाहर ठेका श्रमिकों द्वारा गाड़ी खड़ी कर दूसरे साइड में आने पर दुर्घटना होने की आशंका रहती है उस पर सुधार की आवश्यकता है। वशिष्ठ वर्मा ने संयंत्र के भीतर चलने वाली ट्रको में सुरक्षा मानको का पालन करवाने को कहा, हरी शंकर चतुर्वेदी ने संयंत्र के भीतर ओवर हाईट एवं अतिरिक्त लंबी ट्रको के परिवहन पर रोक लगाने की माँग किये प्रदीप पाल ने कहा कि संयंत्र के भीतर की रोड पुराने छोटी ट्रैकों के हिसाब से बनी हुई है उन पर अतिरिक्त लंबाई की ट्रको का परिवहन सुरक्षित नही है। मेन गेट और बोरिया गेट में ट्रकों के जमाववाड़ा पर नाराजगी व्यक्त की शीघ्र समाधान की मांग की गई
संयंत्र के अंदर सूअर जो अत्यधिक संख्या में बढ़ते जा रहे हैं दुर्घटना के कारण हो सकते हैं गाय जो मेंन गेट में रात्रि में बैठी है जिससे कर्मचारी टकराकर घायल हो रहे हैं इस पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है। बैठक में प्रमुख रूप से आईपी मिश्रा विनोद उपाध्याय वशिष्ठ वर्मा शारदा गुप्ता प्रदीप पाल मृगेंद्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



