भिलाई। 29 नवंबर, 2024, (सीजी संदेश) : ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर क्षत्रिय माली समाज हाउसिंग बोर्ड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दादाराव बोराडे, पार्षद श्रीमती स्मिता दोड़के वार्ड 20 वैशाली नगर एवं विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया सैनी माली सभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कश्यप एवं कुशवाहा समाज के अध्यक्ष हरिबंश, उपस्थित थे छत्रिय माली समाज के अध्यक्ष अजय कले द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके नारों का जय घोष किया गया एवं उनके विचारों उनके सिद्धांतों को समाज व देश के जन-जन तक पहुंचने का संकल्प लिया इस अवसर पर विशेष रूप से रामभाऊ श्रीखंडे, दत्तू झाडे, राजेंद्र आपले, प्रदीप लांडे, अविनाश शेगोकर, राजेश भूयार, मनोज भूयार, किशोर कडुस्कर, प्रदीप महाजन, बोबडे, वैशाली काले,विद्या लांडे, मनीषा कडुस्कर, भारती गनोरकर, मंदा वासनकर, मंदा झाडे, नंदा शेगोकर, गीता बोडखे, शेगोरकर काकू, मंदा कामिनिकर एवं सेकड़ो की संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे ।