बिलासपुर 2 जून 2025। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्री चंडी महायज्ञ एवं 11 कन्याओं का विवाह महोत्सव का आयोजन 2 जून से 10 जून तक शंकर नगर चूचूहीया पारा बिलासपुर में किया जा रहा है। इस ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री महाराज आज 2 जून से को विवाह समारोह में पहुंचकर आशीर्वाद देंगे तथा दरबार लगाएंगे। ज्ञान यज्ञ सप्ताह के भागवताचार्य पंडित कौशल किशोर दुबे होंगे। वही पीठाधिपति श्री सच्चिदानंद तीर्थ महाराज के सानिध्य में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। 11 कन्याओं के विवाह महोत्सव के लिए सभी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है।
हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किए हैं जो देखते ही बनता था और सबसे बड़ा कलश यात्रा हैं । आयोजन बिलासपुर स्टेशन के पास श्री नष्टि भवानी मंदिर शंकर नगर के पास भव्य आयोजित किया गया है। आयोजन की संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है जिस हिसाब से आयोजन किया जा रहा है उसे हिसाब से परिसर स्थान छोटा पड़ेगा।
पीठाधीश्वर श्री चक्र महामन श्री सच्चिदानंद महाराज और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के करोड़ों लोग सुनने और देखने वाले, भक्तों की कमी नहीं है। एक झलक पाने के लिए और कथा सुनने के लिए बेताब रहते हैं। बिलासपुर पुलिस ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर रखी है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री दोपहर 2:00 बजे से दरबार लगाएंगे। उनके चाहने वाले और फॉलोवर 1 जून से कथा स्थल पर जुटाना शुरू हो चुके है।