भिलाई 27 जनवरी 2023।माइलस्टोन अकादमी की ओर से बच्चों के लिए आम और खास हर दिन कुछ न कुछ खास किया जाता है। रिपब्लिक डे के दिन कुछ खास न हो ये संभव नहीं है। जी हां, इस दिन बच्चों ने जहां ध्वजारोहण समारोह में शिकरत की और फिर एक से बढ़कर एक खेलों में अपना दमखम दिखाया। दरअसल, इस दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का फाइनल खेला गया। देश के महापुरुषों के नाम से बनाए गए अलग—अलग हाउस के बीच ये मुकाबले खेले गए।माइलस्टोन अकादमी की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के साथ ही साथ खेल उत्सव का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सीनियर विंग माइलस्टोन अकादमी में ध्वजारोहण के बाद खेल महोत्सव की शुरुआत हुई। विभिन्न प्रकार की इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपना अपना स्थान सुरक्षित किया। इन खेल स्पर्धाओं के लिए आजाद, भगत, गांधी व नेहरू के रूप में इन चारों महापुरुषों के नाम से हाउस बनाए गए थे, जिनमें शामिल होकर विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक खेल उत्सव में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि चीयर गर्ल्स ने भी कार्यक्रम के बीच-बीच में आकर पूरे माहौल को ही बदल दिया।इसके साथ ही कुछ बच्चों का भांगड़ा करना पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसी दिन क्रिकेट मैच का फाइनल मैच भी खेला गया। यह मैच आजाद और नेहरू हाउस के बीच खेला गया। इसमें नेहरू हाउस ने सफलता प्राप्त की और खिताब पर कब्जा जमाया। इसी तरह वॉलीबॉल का मैच सभी हाउसों के विद्यार्थियों के बीच रखा गया था।अंत में विजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वही ंसभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस के प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की समाप्ति पर डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को पूरे माइलस्टोन परिवार की तरफ से शुभकामनाएं दी।
माइलस्टोन के बच्चों ने ध्वजारोहण के बीच खेलों में दिखाया दमखम,,,,, रिपब्लिक डे को बनाया खास
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment