रायपुर 26 दिसंबर। मुख्यमंत्री ने 2144 हितग्राहियों को कुल 14 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक राशि वितरित की ।विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के भू अर्जन मुआवजा के रूप में 52 हितग्राहियों को 6.97 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है, जो 20 से 25 वर्षों से लंबित थी।चिटफंड ठगी का शिकार 146 हितग्राहियों को 11.49 लाख रुपए और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 1946 हितग्राहियों को 7.26 करोड़ रुपए की राशि वितरित की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर 20 से 25 वर्षों से लंबित भू-अर्जन मुआवजा की राशि आज किसानों को मिली।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भेंट मुलाकात के दौरान किसानों, ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में आज राशि का वितरण मुख्यमंत्री के हाथों किया गया।
मुख्यमंत्री ने 2144 हितग्राहियों को 14 करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया,,,, कलेक्टर को लंबित प्रकरणों का निराकरण करने दिए निर्देश

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment