रायपुर 23 मई 2025। कई प्रकार के उतारचढ़ाव खबरों के बीच अब दो नाम में सहमति बन गई हैं, लेकिन अब इन दोनों नाम में होगा वही जो राम रचि राखा। राज्य सरकार ने चार सीनियर IPS के नाम पैनल में भेजे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केद्र ने अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम का पैनल राज्य सरकार को भेजा है। सीनियर IPS जीपी सिंह और पवनदेव के नाम राज्य सरकार के पैनल से हटाकर दो नामों का सहमति पैनल भेजा। राज्य सरकार ने अरुणदेव गौतम,पवन देव और जीपी सिंह समेत हिमांशु गुप्ता के नामों का पैनल बनाकर केंद्र को भेजा था।राज्य सरकार अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता में से किसी एक को बना सकती है राज्य में DGP के पद पर अरुणदेव गौतम है।
केंद्र ने अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम का पैनल राज्य सरकार को भेजा,,,, होगा वही जो राम रचि राखा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment