भिलाई। 13 दिसम्बर, 2024, (सीजी संदेश) : दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा एक दिवसीय अंधश्रद्धा निर्मूलन शिविर 15 दिसंबर को पंचशील बुद्ध विहार खुर्सीपार भिलाई मे प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर को संबोधित करने दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया मुंबई के राष्ट्रीय सचिव व छ.ग. राज्य प्रभारी बीएच. गायकवाड़, एसएस. वानखेड़े राष्ट्रीय सचिव व केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। शिविर की अध्यक्षता अनिल मेश्राम प्रदेश अध्यक्ष दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया छ.ग.राज्य एवं विशेष अतिथि के रूप मे नरेन्द्र खोब्रागड़े प्रदेश महासचिव, एडवोकेट मनोज मून प्रदेश कोषाध्यक्ष, संतोष भीमटे प्रदेश सचिव, बुद्धशरण बोरकर जिला अध्यक्ष व राजू मेश्राम जिला महासचिव उपस्थित रहेंगे, संचालन भागवत शेंडे आयोजनकर्ता अध्यक्ष पंचशील बुद्ध विहार समिति खुर्सीपार करेंगे। शिविर मे सभी उपासक उपासिकाओ को श्वेत वस्त्र धारण कर उपस्थित रहना होगा।